जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -टीकाकरण के लक्ष्य की शत् प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिले में 14 इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ रविवार 15 सितंबर 24 को सदर प्रखंड के कल्पा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सिविल सर्जन जहानाबाद डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार के ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस मौके पर सिविल सर्जन जहानाबाद द्वारा बताया गया कि जिले में 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाया जाएगा टीकाकरण सप्ताह में तीन दिन क्रमशः सोमवार मंगलवार एवं गुरुवार को होगा ।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , जहानाबाद डॉ प्रमोद कुमार ने बताया अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है जिस पंचायत में छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा बाद में सारे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर इसे लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा । इस मौके पर एस एम सी , यूनिसेफ संजीत रंजन एवं बी एम सी अविनाश कुमार , डब्लू एच ओ कुलशेखर कुमार , जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद खालिद हुसैन, जिला आशा मैनेजर धीरज कुमार , जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्रशेखर, वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर आशुतोष कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सिकरिया अनूप कुमार , ब्लॉक आशा मैनेजर प्रकाश कुमार शर्मा , पंचायत की सभी आशा तथा आशा फैसिलिटेटर एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।