मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पोलियो अभियान नवम्बर चक्र 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने
बैठक में 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलनेवाले अभियान के लिए सभी बीडीओ का बीएलटीएफ में समीक्षा करने और अभियान के दौरान संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया। साथ ही नेपाल बार्डर क्षेत्र में एसएसबी से भी सहयोग लेने पर सहमति दी गई। उन्होंने अभियान के पूर्व सभी दल और पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक बताया।कार्यक्रम के पूर्व सभी प्रखण्ड को अपडेटेड माइक्रोप्लान जिले को समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित डीआईओ डाॅ शरतचंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा, युनिसेफ के एसएमसी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने