
रोसड़ा/ समस्तीपुर
रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के शारदा नगर में रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना की ओर से किया गया। शिविर में कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से न केवल मरीजों को जीवनदान मिलता है, बल्कि रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकों की विशेष टीम मौजूद रही। इसमें डॉ. अतुल रंजन, कंपाउंडर स्वैता कुमारी, टेक्नीशियन शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सुबीर कुमार और नर्स मीना कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। डॉक्टरों ने रक्तदान के महत्व और इसके वैज्ञानिक लाभों की जानकारी दी तथा लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्थानीय लोगों ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है।