दीदी अधिकार केंद्र पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

Breaking news News बिहार



शिवहर / प्रतिनिधि।

कुशहर स्थित समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र में दीदी अधिकार केंद्र और जेंडर संवेदनशीलता पर सक्षमा दीदी एवं दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक और प्रखंड नोडल का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जेंडर से संबंधित मुद्दों जैसा महिला हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, मानव तस्करी आदि मुद्दों पर केस स्टडी के माध्यम से जानकारी दी गई।साथ ही प्रशिक्षण में दीदी अधिकार केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने बताया कि शिवहर के सभी पांच प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र प्रखंड परिसर में खोला जाना है। इनमें से तीन प्रखंड शिवहर सदर, पिपराही एवं पूरनहिया में दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ हो चुका है ।
तरियानी एवं डुमरी कटसरी में दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ किया जाना बाकी है। दीदी अधिकार के केंद्र के माध्यम से महिलाओं के मुद्दों का निवारण किया जाएगा। जो मुद्दे दीदी अधिकार केंद्र से निवारण नहीं हो पाएगा उसे संबंधित विभाग जैसे सखी महिला वन स्टॉप सेंटर, महिला थाना या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थानांतरित किया जाएगा।
जेंडर संबंधित मुद्दों के साथ साथ दीदी अधिकार केंद्र सरकारी योजनाओं तक पहुंच को भी सुनिश्चित करेंगी।
दीदी अधिकार केंद्र के संचालन के लिए एक दीदी अधिकार केंद्र समन्वयक और प्रखंड में अधिकतम 6 सक्षमा दीदी (जेंडर सीआरपी) काम करेंगी।
दीदी अधिकार केंद्र का उद्देश्य समाज को संवेदनशील बना कर महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को आसान करना है।
मौके पर तरियानी एवं डुमरी कटसरी की सक्षमा दीदी, कम्युनिटी फैसिलिटेटर एवं प्रखंड नोडल मौजूद थे।