रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
तहसील क्षेत्र के गांव सिरसली कलां में महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के संचालकों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव विकास पंवार ने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय आरटीई पोर्टल पर अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराएं जिस विद्यालय का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उसे नुकसान हो सकता है।उन्होंने कहा कि अभिभावकगण विद्यालयों की फीस नहीं देते और अपने बच्चों का एडमिशन बिना टीसी व पैन के अन्य विद्यालय में करा देते हैं जिससे विद्यालयों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने ऐसे विद्यालयों को उनकी लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने की चेतावनी दी है। ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासंघ द्वारा ब्लाक स्तर पर ब्लाक से पांच शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। जिला संरक्षक यामीन इद्रीसी ने कहा कि महासंघ विद्यालयों व उनके संचालकों के हितों की लड़ाई के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा। शिक्षकों को भी चाहिए कि वे अपने प्रयासों से बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दें जो उनके भविष्य की नींव को मजबूत बनाने में सहायक होंगे। बैठक में भूपेंद्र सिंह, रविंद्र पंवार, प्रवेश कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता यामीन इदरीसी ने जबकि संचालन मास्टर मेघराज सिंह व प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष किशोर सैनी, मेघराज सिंह, जसवीर सिंह, श्रीपाल रोहिला,सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, मदनलाल, कुलदीप सिंह, सोम सिंह, बाबूराम, शुभम पुंडीर, गौरव पंवार,वीरेंद्र कुमार, रवि पंवार,जाहिद, याशीर, मदनलाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।