सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहाराननगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने आयोजित बैठक में सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देश देते हुए

Breaking news News उत्तरप्रदेश




कहा कि घरों से कूड़ा लेते हुए ग्रह स्वामियों को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग रखने के लिए जागरूक करें।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


देवबंद रोड स्थित टँकी नम्बर तीन पर नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ बैठक कर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पंचायत का महत्त्वपूर्ण अंग हैं क्योंकि इनके माध्यम से ही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाई जाती है।उन्होंने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सफ़ाई कर्मचारी जब घरों से कूड़ा कलेक्ट करें तो ग्रह स्वामियों को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में रखने के लिए जागरूक करें और इसी प्रकार कूड़ा गाड़ी में रखें।इससे समय भी बचेगा और कूड़ा निस्तारण में अधिक आसानी रहेगी।उन्होंने कहा कि नगरवासियों जागरूकता के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार,सफाई नायक अनिल कुमार, सुंदर,संजय ,रोहित,सीमा,संगीता,बिल्लो,गुड्डी,बबली,कविता आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।