मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर भाजपा नगर कार्यालय मोतिहारी में शिक्षकों का सम्मान किया गया।
मोतिहारी विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना नेत्रिलोकीनाथ चौधरी, जगलाल प्रसाद, राघवशरण प्रसाद, बबन कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, रामाधार पंडित अन्य शिक्षकों का सम्मान किया।
विधायक श्री कुमार ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाज में शिक्षकों का बड़ा महत्व है। एक विकसित और राष्ट्रवाद की भावना से लैस पीढ़ी तैयार करने की जवाबदेही शिक्षक की ही होती है।
जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने चुनौती बड़ी है। हम देख रहे हैं कि युवा पीढ़ी भौतिकता की अंधी दौड़ में शामिल है। उन्हें संस्कारित करते हुए जीवन में आधुनिकता और परंपरा के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम को तय करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है और यह काम शिक्षक ही कर सकते हैं।
मौके पर उप महापौर डा. लालाबाबू प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, महामंत्री संजय ठाकुर, रामकुमार पांडेय, सुरेंद्र ठाकुर चुमन श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।