सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में ब्राह्मण समाज की आयोजित बैठक में समाज के लोगों से एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने तथा

Breaking news News उत्तरप्रदेश




सहारनपुर में आगामी 19 मई को भगवान परशुराम के अवतरण दिवस कार्यक्रम व शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे की शिवपुरी कालोनी में स्थित प्राचीन मंदिर में आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में 19 मई रविवार को भगवान परशुराम अवतरण दिवस कार्यक्रम व शोभायात्रा मनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता रविंद्र शर्मा ने कहा समाज के लोग परशुराम अवतरण दिवस सहित ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा ताकि उन्हें समाज के बारे में ज्ञान मिले । ब्राह्मण नेता राजीव शर्मा ने समाज के सभी लोगों से कहा कि 19 मई को आवास विकास हरि मंदिर से भगवान परशुराम की शोभा यात्रा आरंभ होगी जो जन मंच पर पहुंच कर समाप्त होगी तथा जन मंच में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज के लोग कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी एकता व ताकत का परिचय देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपना सहयोग दें। ब्राह्मण नेता प्रदुमन शर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान मास्टर प्रेमचंद शर्मा, हरिओम शर्मा, मनोज शर्मा, नीरज कपिल, अमित शर्मा सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।