
अररिया/पूर्णिया ।
एम.एल.डी.पी.के.वाई. कॉलेज, अररिया के नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. वकील सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. विवेकानंद सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सौजन्य अभिनंदन एवं शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
भेंट वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के अकादमिक और प्रशासनिक समन्वय पर संक्षिप्त चर्चा हुई। इस अवसर पर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंदुभूषण भी मौजूद रहे।
नेतृत्व में नई ऊर्जा और विकास की पहल
प्रो. वकील सिंह द्वारा प्रिंसिपल के रूप में पदभार संभालने के बाद से यादव डिग्री कॉलेज (एम.एल.डी.पी.के.वाई. कॉलेज) में शिक्षण गुणवत्ता, अधोसंरचना और अनुशासनात्मक सुधारों की दिशा में स्पष्ट परिवर्तन दिखाई देने लगे हैं। महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उनके कुशल नेतृत्व और दूरदृष्टि से काफी आशान्वित हैं।