
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर दोपहर के समय मोहल्ला इकराम स्थित बड़े जैन मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा इकराम, कायस्थान, महाजन, बाजार कला, मेन बाजार होते हुए बड़े जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया। यात्रा में भगवान का पालना लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा। यात्रा में शामिल बैंड बाजों ने वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, अभिषेक जैन, शशांक जैन, अनुराग जैन, भूपेंद्र जैन, प्रशांत जैन, अंशुल जैन, विपुल जैन, आर्जव जैन, राकेश जैन, मनीष जैन, अरविंद जैन, अमित जैन, विशु जैन प्रदीप जैन सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
