शिवहर में शिक्षा, स्वास्थ्य की अव्यस्था से अवगत हुए लोजपा ( रा) के नेता, कहा होगा समस्याओं का समाधान

Breaking news News बिहार



शिवहर / प्रतिनिधि।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देश पर आज शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा एवं जागरूकता अभियान जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय की अध्यक्षता में चलाया गया। जिसमें में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी बबन सिंह, विशेष अतिथि प्रदेश सचिव सह जिला उप प्रभारी हरजितू पासवान एवं जिला कमेटी के साथ शिवहर सरोजा सीताराम सदर हॉस्पिटल जाकर मरीजों से मिलकर उनकी समस्या को जाना। साथ ही डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ मीटिंग की । जिसमें अस्पताल के मैनेजर संजय कुमार और डॉक्टर अरुण कुमार जी अस्पताल की समस्या के विषय में व्यापक चर्चाएं हुई। जिसमें यह तथ्य सामने आया शिवहर सदर अस्पताल में सबसे बड़ी समस्या स्टाफ की है। डॉक्टर और स्पेशलिस्ट डॉक्टर के ना होने के कारण शिवहर में आम लोगों का इलाज सही से नहीं हो पता है। अस्पताल में सरकार के द्वारा उपकरण एवं मशीनरी की कोई कमी नहीं है। डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां से मरीज को रेफर किया जाता है। अगर सरकार पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध करा देती है तो हर बीमारी का इलाज शिवहर में संभव है। साथ ही कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट लगा था, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण बंद है। लिफ्ट लगने के कुछ दिन बाद ही खराब हो चुका है। जिसको देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। मैनेजर के द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए लिफ्ट के लिए भी पत्र लिखा गया है। लेकिन अभी तक ना ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो पाया ना लिफ्ट चालू हो पाया। प्रदेश महासचिव शिवहर प्रभारी बबन सिंह ने कहा कि यह सारी समस्या अपने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी तक मैं पहुंचने का काम करूंगा। साथ ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी से भी मिलकर सारी समस्याओं को मैं बताऊंगा। शिवहर के गरीब वंचितों को शिवहर सदर अस्पताल में ही सब सुख सुविधा उपलब्ध हो। मुजफ्फरपुर रेफर करने की नौबत ना आए ।
तरियानी प्रखंड अध्यक्ष शिव जी सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नासिम खान अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिपक कुमार एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान एवं कार्यक्रम में उपस्थित रघुनाथ पांडे विजय दुबे संजीव पांडे प्रभात झा त्रिपुरारी झा अंशु झा सियावर पासवान राम अयोध्या राय राजू वर्मा भागीरथ पासवान मुकेश कुमार ओझा अजय भगत नीतीश कुमार अस्थाना प्रभाकर पाण्डेय राजू मिश्र गोल्डन पांडे दीपक कुमार विजय पासवान विजय यादव शिवनाथ यादव मोहम्मद नसीम सरकार अजय शर्मा जितेंद्र सिंह अजीत श्रीवास्तव संजय यादव रणधीर तिवारी लाल बाबू महतो रोशन कुमार तिवारी एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।