– लोगो मे दूसरे दिन भी दिखा भय
–
संग्रामपुर / उमेश कुमार ।
संग्रामपुर प्रखंड के उतरी मधुबनी पंचायत के दरियापुर दो में गुरुवार को दूसरे दिन भी तेंदुआ जानवर को ग्रामीणों ने सरेह के बासवारी में छिपा देखा। जिसको लेकर दरियापुर-दो व दुवे टोला सहित कई टोले के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार अभी भी तेंदुआ गांव के बासवारी में छीपा हुआ हैं। किसी अनहोनी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। पंसस सह ग्रामीण नुसरत फातमा,असरफ अली खां सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग रतजगा कर रहे है। पशु। पालकों द्वारा अपने अपने पशुओ को घरों में छुपा कर रखा जा रहा है।ताकि तेंदुआ कब गांव में प्रवेश कर जाए और क्या कर दे इसका भय सभी को सत्ता रहा हैं। गांव के लोग पशुओं के चार व अपने खेतों में लगे फसलों को भी देखने जाने में परहेज करने लगे हैं। लोगो को अपने छोटे बच्चों का भय सता रहा हैं कि कही वे उसके चपेट में नहीं आ जाएं। हालांकि वन विभाग के उप परिसर बन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांच सदस्यी टीम के साथ स्थल पर पहुच कर पदचिन्ह के आधार पर उसकी पहचान में जुटे हैं। हालांकि पद चिन्ह के आधार पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि पद चिन्ह तेंदुआ का हैं या किसी अन्य जानवर का कारण की उसका पद चिन्ह घास पर होने के कारण कुछ स्पष्ठ नहीं हो पा रहा हैं।
बेतिया से आए वन विभाग के चिकित्सक को यहां पहुचना था लेकिन उनके नहीं आ पाने के कारण वन परिषर पदाधिकारी टीम के साथ दिन भर प्रतीक्षा करते रह गए जिससे पद चिन्ह की जांच नही हो पायी। वन विभाग के कार्यो से नाखुश उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि कुमार उर्फ रवि सिंह वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों से दूरभाष से सम्पर्क किया और इस पर जल्द संज्ञान लेने को कहा ताकि लोगो के अंदर बने भय के माहौल से उबारा जा सके।