अति पिछड़ा का मनोबल तोड़ने वाले खुद को सोचने पर होंगे मजबूर।

Breaking news News बिहार



निराश नही हो अति पिछड़ा समाज :- आनंद कुमार चंद्रवंशी

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -अरवल जिले के करपी प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार चंद्रवंशी ने एक प्रेस ब्यान में कहा कि एनडीए गठबन्धन जेडीयू के सिंबल पर मगध और शाहाबाद के क्षेत्र में एक मात्र सीट जहानाबाद लोक सभा से अति पिछड़ा समाज से आने वाले नेता और तत्कालीन सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को दिया था। लेकिन कुछ षड्यंत्र कारी लोग के द्वारा सांसद के बारे में गलत प्रचार कर के एनडीए समर्थक मतदाताओं को दिग्भ्रमित किया गया और नतीजा यह हुआ की जेडीयू प्रत्याशी अति पिछड़ा समाज के बेटा को चुनाव हरा दिया गया। इससे अति पिछड़ा समाज में निराशा का भाव जगा है। चुकी पूरे बिहार में और खास कर मगध -शाहाबाद में 36 प्रतिशत अति पिछड़ा का है, और अति पिछड़ा का वोट एनडीए गठबन्धन के प्रत्याशी को एकमुक्त मिलता है। लेकिन एनडीए मतदाताओं को भावनात्मक रूप से दिग्भ्रमित कर गोलबंदी को तोड़ा गया जिसका प्रतिफल हुआ कि प्रतिबंदी राजद प्रत्याशी को जीत मिली। जिससे अति पिछड़ा समाज में निराशा का भाव जगा है।
लेकिन निराश होने की जरुरत नही है ,आप पूरा विश्वास रखिए की शीघ्र ही एनडीए के नेता और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नितिश कुमार के द्वारा चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को किसी न किसी सदन में भेज कर अति पिछड़ा वर्ग का सम्मान रखेंगे। फिर आप की ताकत आप का आवाज वापस मिल जायगा।