![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0174-1024x983.jpg)
जिला पदाधिकारी ने पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन की बैठक में किया टास्क फोर्स का गठन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की ।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत आने वाले विषयवार समीक्षा की तथा निर्देश जारी किए ।
सहायक वन संरक्षक ,वन प्रमंडल ,गया ,शुभलक्ष्मी ज्योति ने कहा कि जिला में मात्र 12 निबंधित आरा मील हैं।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर इनकी जांच करें एवं निबंधित मीलों के अलावा यदि अन्य मिल भी संचालित है तो उन्हें सील करे एवं बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन)अधिनियम 1990 के तहत अबैध आरा मिलों पर करवाई करे।
वही वन अपराध को नियंत्रित करने के लिए जिला पदाधिकारी के ने निर्देश जारी किया कि विगत वर्ष यानी 2024 में बिना ट्रांसिट परमिट के लकड़ी की अवैध परिवहन में आठ मामले दर्ज हुए थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच की निरंतरता एवं दायरा बढ़ाने एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं, संशोधन 1989 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि इन कार्रवाइयों के लिए पुलिस बल की सहयोग वन प्रमंडल के पदाधिकारियो को प्राप्त होगा।
जिला के कृषकों के द्वारा निरंतर यह शिकायत प्राप्त होती रहती है कि नीलगायों के द्वारा उनकी खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है एवं उन्हें बड़ी आर्थिक हानि झेलनी पड़ती है।
इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वन विभाग की अधिसूचना एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना से नीलगायों एवं जंगली सूअर से निदान हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया को शक्तियां प्रदत की गई है,जिसके निमित्त वन संरक्षण से जुड़े पदाधिकारी जिन पंचायत से भी शिकायत प्राप्त हो रही है वहां के मुखिया से समन्वय बनाएं, लोगों से प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए स्वयं निरीक्षण करें एवं नियमसम्मत कार्रवाई के माध्यम से नीलगायों की संख्या को नियंत्रित/आखेट करने के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराए। वन एवं पर्यावरण संरक्षण में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है ।जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद एवं अन्य नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियो को निर्देश जारी किया कि लगातार छापेमारी अभियान चलाए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती एवं ऐसे विक्रेताओं पर कार्यवाही करें।
वही कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कचरे का उठाव देर रात्रि एवं सुबह जल्दी सुनिश्चित की जाए जिससे कि मुख्य बाजारों एवं सड़को पर भीड़भाड़ के समय बाधा उत्पन्न न हो।
आज के इस बैठक में वन प्रमंडल से जुड़े पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।