मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण जिला एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने आज नाकेबंदी करते हुए जाली नोटों की तस्करी करने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरैया थाना क्षेत्र में जाली नोट की तस्करी करने वाले को देखा गया है। जिसके बाद रक्सौल डीएसपी धिरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरैया थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर एक जाली नोट के तस्कर को दबोच लिया। बाद में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद एक और तस्कर को आदापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में जय आलम हवारी एवं आस मोहम्मद शामिल हैं। इन तस्करों के पास से 40 हजार पांच सौ रुपए के जाली नोट एवं 104 ग्राम स्मैक बरामद हुए हैं। वहीं आस मोहम्मद पूर्व में दो लाख के जाली नोट मामले में जेल जा चुका है। जबकि दिल्ली क्राइम ब्रांच का भी वांछित था। छापेमारी टीम में डीएसपी धिरेंद्र कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, हरैया थानाध्यक्ष उत्तम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।