ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय बीसीए विभाग में नामांकन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 23 सीटें अब भी खाली, ‘आई हेल्प यू’ काउंटर से मिल रही छात्र सहायता

Breaking news News बिहार

मधेपुरा

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में नामांकन की अंतिम तिथि 8 अगस्त (शुक्रवार) तक निर्धारित की गई है।
कुल 60 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जिनमें से अब तक 37 विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है और 23 सीटें अब भी रिक्त हैं।

शुल्क एवं प्रक्रिया

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि चयनित विद्यार्थियों की सूची कॉलेज द्वारा पहले ही जारी कर दी गई है।
नामांकन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विभाग में हो रहा है।

सामान्य नामांकन शुल्क: ₹9,000/-

एससी/एसटी के लिए शुल्क: ₹8,760/-

छात्र सहायता हेतु ‘आई हेल्प यू’ काउंटर

समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए कॉलेज परिसर में ‘आई हेल्प यू काउंटर’ की व्यवस्था की गई है, जिससे विद्यार्थी सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेजी सहायता प्राप्त कर सकें।

विभागाध्यक्ष के.के. भारती ने कहा:

“हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी विद्यार्थी को नामांकन में कोई असुविधा न हो। समन्वयक और स्टाफ पूरी तत्परता से सहयोग कर रहे हैं।”

अभ्यर्थियों से अपील

कॉलेज प्रशासन ने शेष बचे हुए चयनित विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि सीटें भरने में कोई विलंब न हो।

आगे की जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय या बीसीए विभाग में संपर्क करें।