
सीतामढ़ी । पंचायत संसाधन केंद्र के सभाकक्ष में पंचायत विकास सूचकांक विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने की। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें जिला व विभिन्न प्रखंडों के पंचायत राज पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधि तथा कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया को समझाना, पंचायत सूचकांक के मानकों से अवगत कराना तथा पंचायत स्तर पर सुशासन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रोग्रामर और डीआरसीसी कर्मियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने तकनीकी सत्रों में पंचायत सूचकांक के डेटा संग्रह, विश्लेषण और रिपोर्टिंग प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को पंचायतों की रैंकिंग प्रणाली, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में सहभागी संवाद, व्याख्यान और प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने क्षेत्रों में पंचायत सूचकांक को बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए।