नियंत्रण कक्ष के नंबर 9262398258 पर दे सूचना, होगी तुरंत कारवाई।
( रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा )
दशहरा मेला के दौरान निर्बाध बिजली सहित किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बिजली विभाग ने कड़ी तैयारी की है। बिजली विभाग द्वारा इसको लेकर शेखपुरा विद्युत कार्यालय के पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम बनाया है। जहां आम उपभोक्ता बिजली की समस्या के साथ किसी भी परिस्थिति में कंट्रोल रूम में सूचना दे बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायत और कार्य करवा सकता है। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि दशहरा मेला के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध रखना चुनौती से काम नहीं है। लोगों की भारी भीड़ और पूजा पंडालों में बिजली सुचारू रूप से देने के उद्देश्य से विभिन्न पूजा पंडालो के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है। साथ ही किसी भी तरह की समस्या से संबंधित परेशानी को लेकर कंट्रोल रूम के माध्यम से बिजली की समस्या के तुरंत निष्पादन को लेकर की जाने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालून में बिजली विभाग के कर्मी तैनात रहेंगे और सभी तरह के सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही है । उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबर 9262398358 पर 24 घंटे सेवा बहाल है और इस दौरान कर्मी को प्रतिनियुक्त कर दी गई है।