माननीय मंत्री सहकारिता विभाग ने सभी पंचायतों में न्यूनतम पचास खाता सहकारी बैंकों में खोलने का दिया निदेश।

Breaking news News बिहार


माननीय सहकारिता मंत्री ने आज नवादा के ककोलत जलप्रपात स्थित डाकबंगला में विभागीय पदाधिकारियों की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लिए ग्राम स्तर पर जाकर अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक सहकारिता योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए इन बैंकों को मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा पैक्सों एवम सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाने के लिए इनमे कॉमन सर्विस सेन्टर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, पेट्रोल डीजल रिटेल आउटलेट, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना चलाया जा रहा है। पैक्सों को मात्र खाद्यान्न अधिप्राप्ति का माध्यम बनाये रखने से सहकारी समितियों और सहकारिता विभाग की योजनाओं का औचित्य शनय शनय समाप्त हो जाएगा इसलिए सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाना आवश्यक है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी और प्रबन्ध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, नवादा को निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंड में न्यूनतम पांच सौ खाता एक माह के भीतर खोलने का लक्ष्य निर्धारित करें। सहकारी बैंकों की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए तथा ग्रामीणों के बीच सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लाभों की जानकारी दी जाए।
जिला के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के द्वारा माननीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए यह अनुरोध किया गया कि वरीय एवम मुख्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के पद जो सप्तम वेतनमान में लेवल 8 एवम 9 के पद हैं उन्हें राजपत्रित किया जाए। विदित है कि इस वेतनमान में राज्य के लगभग सभी पड़ राजपत्रित हैं। मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि इस से संबंधित संचिका विभाग में प्रक्रियाधीन है तथा विभागीय अधिकारियों को इसपर सकारात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
बैहक में श्री अरुण कुमार, प्रबन्ध निदेशक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, नवादा, श्री संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नवादा, श्री राहुल कुमार, श्री शशिकांत निराला, श्री विद्यानंद सहित अन्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।