
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को कस्बे में ईदगाह स्थित जामिया मौहम्मदिया मदरसे में चुनाव पर्यवेक्षक जमीयत उलेमा के प्रदेश सचिव सैयद जहीन की देख रेख में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमें तहसील एवं ब्लाक रामपुर मनिहारान व नानौता की इकाई का गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मजाहिरी, उपाध्यक्ष
हाजी जुनैद माधोपुर,
मुफ्ती उमेर नाजमी,
मौलाना सोबान को व
माहसचिव कारी शौकीन जबकि कोषाध्यक्ष सनव्वर को बनाया गया। इसके अलावा ब्लाक रामपुर मनिहारान इकाई में
कारी मुकर्रम को अध्यक्ष,
हाफिज लुकमान कारी, ताहिर को उपाध्यक्ष, सरफराज को महासचिव बनाया गया। ननौता ब्लॉक के लिए मौलाना अरशद को अध्यक्ष,
चौधरी शफकत व हाजी आरिफ को उपाध्यक्ष, कारी लुकमान को महासचिव बनाया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए
प्रदेश सचिव सैयद जहीन मदनी ने कहा कि समाज में फैल रही बुराइयों दहेज प्रथा, शराब, युवा फिजूल खर्ची को खत्म करने के साथ साथ समाज में शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने की जरूरत है उन्होंने युवाओं से मां बाप कि सेवा और बड़ों का सम्मान करने की भी अपील की है।

मौलाना सरताज कासमी ने स्वतंत्रता आंदोलन में जमीयत उलेमा ए हिंद के इतिहास और कुर्बानियों पर रोशनी डाली। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा है कि गांव गांव जमीयत इकाइयों का गठन कर आपसी सौहार्द और समाजिक कुरीतियां को दूर करना ही संगठन का उद्देश्य है। इस दौरान
मौलाना अल्ताफ, मास्टर अरशद, मौलाना फातिहूद्दीन, मौलाना शराफत, मौलाना राशिद, मुफ्ती आलिम, मौलाना सलमान, राशिद कारी, सरवर मुफ्ती, उस्मान मौलाना अब्दुल कादिर आदि मौजूद रहे।