रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को कस्बे में दिल्ली रोड़ पर आयोजित संगठन की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए पदम सिंह सैनी को सहारनपुर मंडल महासचिव, वैभव सैनी ब्लॉक सचिव ,अशोक सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य ,राकेश सैनी को ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि हाथरस में हुई घटना में सैकड़ों लोगों की मौत गई है और बहुत से लोग घायल हो गये हैं भाकियू पथिक घटना की निंदा करते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग करती है और सरकार से मांग करते है कि मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए व घायलों का मुफ्त सरकारी इलाज किये जाने की माँग करती है। इस दौरान युवा राष्ट्रीय महासचिव बिट्टू चौधरी, अंकित चौधरी तहसील प्रवक्ता, गुलशन प्रधान, आबिद आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।