सहारनपुर/उत्तरप्रदेश /पीएनबी आरसेटी द्वारा संचालित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण के समापन पर 29 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


ब्यूरो चीफ सहारनपुर।


पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान माटकी झरौली में चल रहे 10 दिवसीय डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें आरसेटी, पशुचिकित्साधिकारी एवं पशु विशेषज्ञों द्वारा डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोंस्ट विषय पर गहनता से 29 ग्रामीण बेरोजगार युवओं को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय आर्थिक सेवा के पूर्व अधिकारी डा0 महिपाल सिंह ने उपस्थित युवाओं को कहा कि भारत सरकार जनपद स्तर पर ग्रामीण युवाओं को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। बदलते दौर में जैविक खाद की जरूरत दिनों दिन बढती जा रही है इस खाद का प्रभाव कई साल तक बना रहता है। डेयरी व्यवसाय का यह प्रशिक्षण आपकी सफलता की प्रथम सीढी साबित होगी। इसके साथ ही संस्थान पर संचालित 45 दिवसीय कम्पयुटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग, 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षणाथिर्यो को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया व विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
आरसेटी निदेशक दीपक कुमार ने कहा कि आरसेटी ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रदान कर स्वरेाजगार से जोडने के लिए प्रयासरत है डेयरी व्यवसाय प्राचीन काल से देश की आर्थिक उन्नति की नींव रही है यदि इस व्यवसाय को नई तकनीक एवं बेहतर प्रशिक्षण के उपरान्त किया जाये तो सफलता शीघ्र ही मिल जाती है। प्रशिक्षण के उपरान्त भी लगातार 2 वर्षो तक मार्गदर्शन किया जाता है। इस अवसर पर कृपा फाउंडेसन से उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी अक्सेम देवी ने अपने विचार रखें एवं युवाओं को प्रेरित किया।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार चौबे ने कहा कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण में पशुओं की नस्ल रोग एवं निदान स्वच्छ दुग्ध उत्पादन जैविक खाद निर्माण, मार्केटिंग, मार्केट सर्वे, एवं डेयरी व्यवसाय वर्मी कम्पोस्ट के साथ साथ खेती से जुडे अन्य व्यवसाय की अनेक विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी प्रशिक्षण मे लिया हिस्सा। कार्यक्रम के दौरान डीएसटी सुमित शर्मा कार्यक्रम सहायक सरनजीत कौर एवं अरूण कुमार जैन ने भी अपने विचार रखें। लक्ष्मण सिंह रामबिलास सफल उधमी सुमित कुमार ने अपने अनुभव साझा किये।