श्रावणी मेला के आयोजनों को लेकर दिया निर्देश।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज दिनांक 4 जुलाई 2024 को वाणावर स्थित श्रावणी मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियो को आगामी श्रावणी मेला के आयोजनों को लेकर दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनय कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद ,जिला योजना पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर ,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी , अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा नगर निकाय मखदुमपुर के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी ने वाणावर स्थित गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया एवं मरम्मती तथा रखरखाव के लिए जिला योजना पदाधिकारी को सभी आवश्यक निर्देश दिए ।
पातालगंगा की तरफ जाने वाली सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं एवं जगह-जगह पर सड़क जर्जर हो गई है इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग को एक सप्ताह के अंदर मरमती का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
वही वाणावर में आने वाले पर्यटको की संख्या को बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पर्यटक आए इसके लिए नए रुझान पैदा करने के लिए रज्जू मार्ग संचालित की जानी है जिसका कार्य अंतिम चरण में है ।जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रज्जू मार्ग का कार्य संपन्न करें, जिससे कि आम जनों के लिए इसे खोला जा सके।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय मखदुमपुर को निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था समुचित स्तर पर बनाए रखें एवं श्रावणी मेला के दौरान निरंतर साफ सफाई बनी रहे इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए जाए तथा अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था कर ली जाए।