चंपारण की खबर::मंच समय समय पर निशुल्क स्वास्थ शिविर, कानूनी सलाह देने का करेगा : विनोद दुबे

Breaking news News बिहार


चंपारण नागरिक मंच की बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
चंपारण नागरिक मंच ने रविवार को स्थानीय बालगंगा में वार्ड आयुक्त रमाशंकर ठाकुर उर्फ रेणु ठाकुर के आवास पर उनकी अध्यक्षता में एक अति महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें समाज में किसी भी समस्याओं का समाधान आपसी समझ से दूर करने पर बल दिया गया। अध्यक्षता कर रहे श्री ठाकुर ने पुर जोर तरीके से मंच की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करते रहने की बात कहीं वहीं मंच संचालन डॉ.अजय कुमार प्रसाद ने की। चंपारण नागरिक मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार दुबे ने कहा कि नागरिकों को जागरूक कर हम सब समाज में उत्पन्न काफी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। जिसे उन्हें समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। श्री दुबे ने आगे बताया कि इसके लिए सभी नागरिकों को जागरूक होना पड़ेगा और अपने समाज के प्रति दायित्वों को समझना होगा। चंपारण नागरिक मंच समय समय पर निशुल्क स्वास्थ शिविर, कानूनी सलाह देने पर भी मजबूती से कार्य करेगा।
   मौके पर अमिता निधी, मितुल कुमार, संजय उपाध्याय, अवध किशोर मिश्र, जीवानंद, सुरेन्द्र प्रसाद, मिथिलेश्वर तिवारी, विजय कुमार, मनीष कुमार मिश्र, भोलानाथ, कुमार कौशल, मनीष कुमार, मंजय कुमार मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश ठाकुर, विनोद कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, शशिभूषण पटेल, जितेन्द्र ठाकुर, अजय कुमार, संजय कुमार इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखें और मंच के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया।