रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन रामपुर मनिहारान के अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्तागण एसडीएम कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने डीएम के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि तहसील के नये भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और तहसील के सभी कार्यालय नये तहसील भवन में स्थानांतरित होने वाले हैं। मिले सूत्रों के अनुसार सब रजिस्ट्री कार्यालय स्थायी भवन में स्थानांतरित नहीं होगा। जिसके किसी अन्य स्थान या पुराने मंडी कैम्पस में ही रहने की सम्भावना बनी है। जबकि सब रजिस्ट्री कार्यालय में महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ नगदी भी मौजूद रहती है जिन्हें कड़ी सुरक्षा की आवश्यकता होती है। ज्ञापन में माँग करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में सब रजिस्ट्री कार्यालय को भी नये तहसील भवन में स्थानांतरित किया जाना चाहिए जिससे आम जनता को भी अपने रजिस्ट्री कार्य कराने में सुविधा रहेगी। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलबहार अहमद, मुरारीलाल, मोनिका, रविंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, जवाहर सिंह पुंडीर, शारिक अंसारी, सुशील कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।