
पांच लाख रुपए की कि जा रही थी मांग, छः माह पूर्व मारपीट कर निकाला था घर से।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है,एक तरफ ससुराल वालों ने छत से गिरने से हुई मौत की बात कह रहा है,तो दुसरी ओर महिला की मैके वालों ने दहेज को लेकर हत्या कर देने की बात कह रहा है।
मामला जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम ऐनवाॅ की बताई गई है। जहां बीते बृहस्पति बार को ऐनवाॅ निवासी रौशन कुमार की पत्नी पुजा कुमारी की हुई मौत पर,पुजा के भैंसुर सोनु कुमार ने छत से गिरने से मौत हो जाने की बात कही थी।
वही और॑गाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदाना निवासी अमरेश सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री पुजा कुमारी को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि में अपनी पुत्री की शादी जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम ऐनवाॅ निवासी लक्षुमण सिंह के पुत्र रौशन कुमार के साथ वर्ष 2021 में बड़ी ही धूमधाम से किया था।मेरी पुत्री से एक बच्ची भी है,जो तीन वर्ष का है, तथा छ माह की गर्भवती भी थी।पर॑तु ससुराल वाले हमेशा पांच लाख रुपए की मांग किया करता था। चुकी रौशन बेरोजगार हैं, जिसे ब्यपार करना है। वही उन्होंने बताया कि छ माह पूर्व भी मेरी पुत्री पुजा को मारपीट कर घर से बाहर कर दिया था। वही उन्होंने बताया कि आज भी सुबह मेरी पुत्री के साथ मारपीट किया गया था, तथा मोबाइल भी छिनकर तोड़ दिया गया था। मारपीट की घटना के सम्बंध में पुजा ने मोबाइल से सुचना सुबह नौ बजे दी थी।
वही उन्होंने बताया कि एक बजे लक्षुमण सिंह ने सुचना दिया कि आपकी बेटी छत से गिर गई है, तथा मौत हो गया है।

घटना की सूचना पाकर हमलोग जब आया तो पोस्टमार्टम घर में लाश पड़ा देखा, तो पाया कि पुजा के गले में निशान साफ दिखाई पड़ रहा है।
वही उन्होंने बताया कि जब मुझे सुचना मिली तो, तत्काल घटना की जानकारी एस पी जहानाबाद को दिया, तत्पश्चात एस पी साहब ने काको थाना को सुचित किया फलस्वरूप काको थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया, अन्यथा उनलोग शव को जलाने का प्रयास कर रहा था।
वही उन्होंने बताया काको थाना में लिखित आवेदन ससुर लक्षुमण सिंह,पति रौशन कुमार, तथा भैंसुर,सास के बिरुध हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।