चंपारण की खबर::निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन, लोगों में बढ़ी जागरूकता

Uncategorized



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
टीम दिव्यांशु भारद्वाज एवं मेदांता लैब पटना के संयुक्त तत्वावधान में आज मोतिहारी के ढेकहां बाजार में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल, पटना से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अनुभवी टेक्नीशियन की टीम ने भाग लिया और अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर के दौरान स्थानीय लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। जांच के उपरांत नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सा परामर्श एवं इलाज की सलाह दी गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर में क्षेत्र के लगभग 300 लोगों ने भाग लिया और अपनी जांच कराई। जिससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और समय पर बीमारी की पहचान में सहायता मिली। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। आने वाले समय में इस प्रकार के और भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल पटना के डॉक्टर मोइन खान रोशन कुमार, विकास राज, प्रभात कुमार, अजय शर्मा, टीम दिव्यांशु भारद्वाज के मुकुल कुमार अखिलेश्वर मिश्रा शिवेंद्र कुमार, अमित कुमार, हसन जहांगीर, राजन सिंह, जाह्नवी शेखर, प्रदीप कुमार, दीपक, मास्टर विनोद पंडित, निलम देवी हरेन्द्र कुमार एवं सत्तार आदि उपस्थित थे।