जहानाबाद जिले के घोषी थाना की पुलिस ने भुली हुईं बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपा।

Uncategorized



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले के घोषी थाना की पुलिस ने मानवता का बड़ा मिशाल कायम किया है। पुलिस द्वारा बीते शाम गस्त के क्रम में एक बच्ची जो रोड पर यूं हीं टहल रही थी।शक होने के उपरांत घोषी थाना की गस्त कर रहे पुलिस ने बच्ची से उसके परिजनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करना चाहा,पर॑तु बच्ची द्वारा कुछ नहीं बताने के फलस्वरूप पुलिस ने जहानाबाद के एरोड्रम से एस एस काॅलेज जाने वाली मार्ग में सुर्य म॑दीर के पास नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया।
वही संस्थान के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की उम्र करीब 05 वर्ष है,जो पुछने पर कुछ नहीं बता पा रही है। वही उन्होंने बताया कि यैसा प्रतित होता है कि बच्ची काफी डरी हुई है। उन्होंने बच्ची का फोटो शेयर करते किया है। वही उन्होंने बताया कि इस बच्ची का मां एवं पिता फोटो देख पहचान करते हुए वो संस्थान में आकर अपनी बच्ची को ले जा सकते हैं। वही संस्थान में बच्ची सुरक्षित महसूस कर रही है।