*धंधेबाज फरार, मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी*
झारखंड संवादाता मलय गोप
मुगमा : धनबाद आयुक्त माधवी मिश्रा के आदेश पर सोमवार की दोपहर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर के नेतृत्व में निरसा थाना अंतर्गत मुगमा स्टेशन रोड स्थित सक्षम उद्योग में खनन विभाग, जीएसटी की टीम, सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला सहित कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया । सक्षम उद्योग में टीम के पहुंचते ही धंधेबाज फरार हो गए। टीम ने जब्त कोयले को ईसीएल प्रबंधन को सौप दिया है । बताया जाता है कि धनबाद उपायुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि मुगमा स्टेशन रोड स्थित एक भट्ठें में घंघेबाजो द्वारा अवैध कोयले के कारोबार का संचालन किया जा रहा है । धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने त्वरित कारवाई करते हुए मुगमा स्टेशन रोड स्थित सक्षम उद्योग में पूरी टीम के साथ छापेमारी की । टीम ने भट्ठे के अंदर कोयला लदे वाहन संख्या एनएल 01 जी 75 25 एवं जेएच 02 जेड 9774 के साथ भारी मात्रा में कोयला जब्त किया । सूचना पाकर ईसीएल मुगमा क्षेत्र के एपीएम रति मोहन शर्मा भट्ठें में पहुंचे । हाइवा व पेलोडर के माध्यम से जब्त कोयले को सेंट्रल पुल साइडिंग भेजा गया । मामले में धंधेबाजों के विरुद्ध निरसा थाना में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है । वही खनन विभाग की औचक छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है । समाचार लिखे जाने तक अवैध कोयले की दुलाई जारी है ।