
– कृषि के क्षेत्र में अव्वल होगा जिला : डीएओ
मोतिहारी /। राजन द्विवेदी।
पूर्व कृषि और किसान कल्याण मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि खेतिहर मजदूर की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। इस समस्या ने कृषि कार्य में यांत्रिकरण को अपरिहार्य बना दिया है। कृषि यांत्रिकरण का लक्ष्य है, उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी। श्री सिंह मंगलवार को शहर के छतौनी स्थित संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिनी कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला के मौके पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग आज की जरूरत है। मोदी सरकार ने किसानों को सम्मान देने के लिए किसान सम्मान योजना की शुरुआत की है। कृषि में तरक्की का यह आलम है कि आज हम विदेशों को अन्न, फल व सब्जी का निर्यात कर रहे हैं। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि किसानों की तरक्की में ही देश की तरक्की निहित है। उन्होंने यांत्रिकरण का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया। डीएओ मनीष कुमार सिंह ने कृषक हित में सरकार द्वारा चलाई जा रहे हो योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर किसान अपनी आय दुगुना कर सकते हैं। सरकार द्वारा विभिन्न यंत्रों पर 75% तक का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कृषि कर्मियों का आह्वान किया कि योजनाओं को धरातल पर उतार कर कृषि के क्षेत्र में हम जिले को राज्य नहीं, अपितु देश में अव्वल बना सकते हैं। कार्यक्रम को उप महापौर डा०लालबाबू प्रसाद, सहायक निदेशक अभियंत्रण सुरेंद्र कुमार भारती व एलडीएम गोपाल प्रसाद ने भी संबोधित किया। मंच संचालन कृषि समन्वयक नंदकिशोर सिंह ने किया। मौके पर सभी अनुमंडलों के एसएओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार मौजूद थे।