पुलिस बल के सहयोग में रहा तत्पर।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद दिनांक 18 अगस्त 2024 की शाम से बराबर में चल रहे श्रावणी मेला के अ॑तिम सोमवार को भारत स्काउट और गाइड जिला जहानाबाद के कैडेट ने जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार की अर्धरात्रि के बाद से सोमवार सुबह 8:00 बजे तक प्रशासनिक विधि व्यवस्था में सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार के साथ स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित शिक्षक राघवेंद्र कुमार, रवीश कुमार, संतोष कुमार, कविता दत्ता एवं 50 स्काउट गाइड कैडेट ने जिला प्रशासन को सहयोग किया।
वही हरिशंकर कुमार चाइल्ड एजुकेटर ने बताया कि विगत 8 वर्षों से यह परंपरा का निर्वहन स्काउट- गाइड करते आ रहे हैं, जिससे इनमें प्रशासनिक विधि व्यवस्था करने, समझने, सीखने का अवसर मिलता है, जबकि सेवा भाव से कर रहे कार्य को मेला परिसर में उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारी ने प्रशंसा कर शाबाशी देते हुए हौसला को बढ़ाएं हैं, इस पुनीत कार्य में राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त अरवल, स्काउट मास्टर रवीश कुमार के साथ सभी स्काउट की भूमिका सराहनीय रही।