जूनियर सेस्टोबाल चैम्पियनशिप में बिहार की जूनियर बालिका टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमीफाइनल मैच में पंजाब टीम ने बिहार को 26 – 20 से पराजित किया। बिहार की सृष्टी,अनुराधा और अमृता ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डा.राजीव कुमार, महासचिव अखिलेश कुमार मणि, उपाध्यक्ष नलिन सिन्हा, भावेश कार्यी,ज्योति श्रीवास्तव, डी.पी.एस अरवल के निदेशक धर्मेंद्र सिंह, अरवल सेस्टोबाल संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं बिहार सेस्टोबाल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। टीम प्रभारी सुरज कुमार , प्रशिक्षक सह टीम प्रबंधक रौशन कुमार को हार्दिक बधाई दिया गया। .
इसकी जानकारी सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी।