
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह ने कहा है कि स्वच्छता को अपना कर समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम काफी सफल रहा है।
उक्त बातें श्री सिंह ने आज जिला कृषि कार्यालय में इनर्जी इन्टरनेशनल द्वारा निर्मित डीलक्स शौचालय कम्पलेक्स का लोकार्पण के अवसर पर कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। इस डीलक्स शौचालय के बन जाने से किसानों और यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि इनर्जी इन्टरनेशनल स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाली संस्था है। उन्होने कहा कि इनर्जी इन्टरनेशनल के प्रयास से ही इस डीलक्स शौचालय का निर्माण संभव हो सका है ।
इस अवसर पर उप महापौर डा लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि आज इस डीलक्स शौचालय के शुरू हो जाने से मोतिहारी में हमलोग स्वच्छता के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ा चुके है। उन्होने इनर्जी इन्टरनेशनल के कार्यों की प्रशंसा की।
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के उपाघ्यक्ष राम सुकुमार झा ने की। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि इस परिसर में डीलक्स शौचालय से किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों के साथ इनर्जी इन्टरनेशनल के पदाधिकारी कमल कुमार मिश्र, अजय ठाकुर, राजेश द्विवेदी एवं मनोज कुमार उपस्थित थें।