
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला परिषदीय महात्मा गांधी सभा भवन में आज जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। जिसमें कई विभागों के कार्य स्थिति की समीक्षा हुई। साथ ही जिप अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो एवं अनुपालन प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियों से कारण पृच्छा मांगी। कहा कि संबंधित पदाधिकारियो एवं विभागो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उनके मूल विभाग को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि
जिला परिषद के दुकान आवंटियों के यहां किराया बाकी है, उन्हे शीध्र जमा कराने तथा जिनका इकरारनामा नहीं हुआ है, उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा कराने के लिए हिदायत दिए। साथ ही अगर बकायादार बकाया नहीं चुकाते हैं तथा एकरारनामा नहीं करते है तो उनके आवंटन को एक सप्ताह में रद्द करने का निर्देश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् को दिया।
जिप अध्यक्ष ने पशुपालन, बिजली, समेकित बाल विकास परियोजना एवं आयुष्यमान योजना को जनता के जरूरत के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारीगण को एलर्ट रहने का निर्देश दिया।
श्रीमती राय ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुत्ता एवं साॅप काटने से ईलाज वाले वैक्सीन, एन्टी स्नैक तथा एन्टी रैबीज हर हाल में उपलब्ध कराएं। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को मानक के अनरूप संचालित कराया जाय। जो भी केन्द्र सेविका या सहायिका के दरवाजे पर चल रहा है, उसे तुरंत सरकारी भवन में स्थानांतरित कराएं।
श्रीमती राय ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो के आवेदन पर त्वरित निष्पादित करने एवं उनके द्वारा दूरभाष पर किये गये अनुरोध को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष गीता देवी, विद्यायक ई राणा रंणधीर सिंह, शिक्षा विभाग समिति अध्यक्ष जिला पार्षद ईश्वरचन्द्र मिश्रा, लोक कार्यसमिति अध्यक्ष जिला पार्षद दिलीप कुमार, जिला पार्षद सह समिति सदस्य नवी हसन, सुनिता देवी, पूजा सिंह, नसीमा खातुन, नजमा खातुन, तेजनारायण प्रसाद, अहमद हुसैन, उमरावती देवी, रूबी देवी, मनोज सहनी, मनोज मुखिया, सदफ खानम, सुनैना देवी, माला गिरी, आभा कुमारी, तौसिफुर रहमान, अनिता देवी, मुन्नी देवी, श्री कृष्णा दास, नितु गुप्ता, रिंकी कुमारी, निर्माला देवी, सदरे आलम, अनिता देवी, निर्जला देवी, मनोज कुमार सहनी, अनिता देवी, सोनालाल साह, श्रवण यादव, शाब्बिर आलम, दिलीप कुमार, आभा देवी, नशीम अख्तर, किरण कुशवाहा, अकबरी खातुन, परमानन्द पटेल, पीपराकोठी प्रमुख, मधुबन प्रखंड प्रमुख, तेतरिया प्रखंड प्रमुख, जिला उप विकास आयुक्त डाॅ प्रदीप कुमार , अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र राम, जिला अभियंता, जिला परिषद, सिविल सर्जन, विधुत ,शिक्षा, पथ निमार्ण एवं ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी, अगनिशामक पदाधिकारी के साथ विभीन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।