
पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।
जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
जहानाबाद -रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम पतिआवाॅ निवासी अधिवक्ता स्व कमलेश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन। वहीं उनकी याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पटना एम्स के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ रौशन कुमार एवं जनरल फिजिशियन डॉ उमाशंकर कुमार ने स्वास्थ्य शिविर में आएं लोगों की जांच परिक्षण किया। वहीं करीब सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। वहीं लोगों में काफी उत्साह देखा गया, तथा इस तरह के कार्यक्रम से आम आवाम ने काफी सराहना किया।

उपस्थित ग्रामीणों ने अधिवक्ता स्व सिंह की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। तथा उनके साथ बिताए जिवन पर प्रकाश डाला। वहीं ग्रामीणों ने बताया स्व कमलेश बाबू मृदुभाषी के साथ साथ बहुत ही मिलनसार व्यक्ती थे। हालांकि ज्यादातर जहानाबाद में ही वकालत किया करते थे, परंतु जब भी गांव आते आम लोगों से मुलाकात करना,कुशल क्षेम पुछना उनकी आदत थी। वहीं लोगों ने बताया कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उनकी काफी रुची रहती थी।
वहीं अधिवक्ता स्व कमलेश प्रसाद सिंह के सुपुत्र आभाष कुमार सहित परिवार के सदस्यों के साथ अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया, वहीं उन्होंने बताया कि पिता जी की दुसरी पुण्यतिथि पर बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, तथा मैटीक एवं इंटरमीडिएट के टाॅप तीन छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जाएगा।

