चंपारण की खबर::विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिले में चल रहा वाहन जांच अभियान

Breaking news News बिहार



मोतिहारी, राजन द्विवेदी ।


बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस, फ्लाइंग स्क्वॉड एवं पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार एवं सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कहीं से भी कोई संदिग्ध सामानों का परिवहन संभव न हो सके जिससे कि निर्वाचन प्रभावित होता हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पूरी सक्रियता के साथ थाना सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा एस एस टी और एफ एस टी को सपोर्ट किया जा रहा है।