जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में पिछले एक दशक से विकास के मुद्दों पर सतत संघर्षशील गैर राजनीतिक दबाव समूह जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी की बैठक रविवार को अम्बेडकर चौक स्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित की गई। जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक की अध्यक्षता में नवगठित कार्य समिति की बैठक में जिले और शहर के विकास के मुद्दों पर बारी बारी से चर्चा की गई। सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि एक दो विकास कार्यों को छोड़ दिया जाय तो कोरोना काल के बीत जाने के दो साल बाद भी पेंडिंग पड़े विकास कार्यों में कोई उल्लेखनीय प्रगति देखने को नही मिली है। कई मुद्दों को जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा ठंडे वस्ते में डाल दिया गया है। वहीं कई सदस्यों ने इस बात को भी उठाया कि जेडीसी ने पिछले दो तीन सालों में खुद को सिर्फ सेवा कार्यों में केंद्रित कर लिया है। इससे विकास के मुद्दों पर कोई आवाज उठाने वाला नही बचा है। पुनः जेडीसी को डेवेलपमेंट के लिये संघर्ष को तेज करना होगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आम सदस्यों एवं जनता की राय लेकर मुद्दों को प्राथमिकता सूची तय कर संघर्ष एवं दबाब बनाने का कार्य तेज किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु, सचिव पंकज कुमार , संयुक्त सचिव अमित कुमार, महासचिव चंद्रकेतु नारायण, सदस्य अमन कौशिक, दीपिक तिवारी समेत कई शामिल थे।