
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में नई सरकार की गठन तथा सरकार के कड़े निर्देश पर पुलिस भी काफी सतर्क एवं चौकन्ना है।
इसी कड़ी में आज कड़ौना थाना की पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि एक कार से विदेशी शराब की खेप आ रही है। सुचना प्राप्त होते ही पुलिस सतर्क एवं चौकन्ना हो गई, और एन एच 22 पर वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दी। फलस्वरूप एक कार आता देख पुलिस सतर्क हो गया, और कार को रोक कर जांच शुरू कर दी गई।कार में विदेशी शराब देख पुलिस भौंचक रह गया। वही कार से करीब 152 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, तथा कार में शराब ले जा रहे दो कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
वही पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कार सहित विदेशी शराब को जप्त कर कारोबारी से पुछताछ की जा रही है। तथा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनाठी एवं नेहालपुर में छापामारी के क्रम में पांच देशी महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया तथा करीब 15260 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया गया, तथा 433 लीटर अबैध महुआ शराब की बरामदगी की गई।
