
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंदर 14 क्रिकेट मुकाबले में आज कादिरगंज कोब्रास की टीम का मुकाबला नारदीगंज लायंस के बीच में हुआ जिसमें कादिरगंज कोब्रास के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर217 रन बनाए। कादिरगंज कोब्रास के बल्लेबाज कप्तान जितेंद्र ने शानदार 82 देव कुमार ने 65 एवं मोहित राज ने 24 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज लायंस के गेंदबाज सत्यम, हर्ष और आशीष ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारदीगंज लायंस के बल्लेबाजों ने 27 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें नारदीगंज लायंस के ऋषभ राज ने 21 मयंक राज ने 23एवं यश कुमार ने 11 रनों का योगदान हीं दे सके और पूरी टीम बिखर सी गई। गेंदबाजी करते हुए कादिरगंज कोब्रास के गेंदबाज दिव्यांश राज ने शानदार तीन विकेट जबकि जितेंद्र एवं अक्सर ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी समाजसेवी विवेक कुमार के द्वारा दिया गया।
