चंपारण की खबर::गन्ना आपूर्ति, चालान निर्गमन, पथ क्रय केंद्रों के संचालन व गन्ना मूल्य भुगतान पर हुई चर्चा

Breaking news News बिहार


मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

मोतिहारी ईख पदाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में गन्ना आपूर्ति, चालान निर्गमन, पथ क्रय केंद्रों का संचालन, गन्ना मूल्य भुगतान सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा एवं विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में गन्ना आपूर्ति को सुचारु एवं पारदर्शी बनाए रखने, किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा समयबद्ध गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रगति की जानकारी साझा की गई और आवश्यक सुझाव दिए।
उक्त बैठक में मोतिहारी के ईख पदाधिकारी राहुल कुमार, अध्यक्ष व संयोजक गिरिजेश सिंह, विष्णु चीनी मिल के डीजीएम (केन) संजीव कुमार, सुगौली एचबीएल उप गन्ना प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, मझौलिया के मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, कार्यपालक उपाध्यक्ष (गन्ना), सिधवलिया।
इसके अतिरिक्त बैठक में किसानगण भी उपस्थित रहे एवं अपनी समस्याओं व सुझावों को रखा।