ननौता /सहारनपुर/ उत्तर प्रदेशनोटा कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू: 13 वार्डों की टीमें ले रही हिस्सा,ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने किया उद्घाटन,

Breaking news News उत्तरप्रदेश



ननौता रिपोर्ट पंकज कुमार


सहारनपुर के ननौता में ननौता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है, किसान सेवक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट मैं नगर के 13 वार्डों की टीम हिस्सा ले रही है, इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 4 की टीमों के बीच खेला गया, इस मुकाबले में वार्ड नंबर 13 ने वार्ड नंबर 4 पर शानदार जीत दर्ज की, मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने इस अवसर पर कहां की ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, उन्होंने यह भी बताया कि इससे युवाओ की रुचि खेलो की ओर आकर्षित होती है, इस दौरान टूर्नामेंट आयोजन चेयरमैन अफजल खान कमेटी मेंबर मास्टर समीम अहमद, दानिश मलिक,शाहिद अंसारी, सभासद सादिक चौधरी, सभासद राजपाल सिंह, नवाब प्रधान, सभासद फराज सिद्दीकी, सभासद शाहिद खान, कालू, सभासद गौतम कुमार, मौलाना असद अली, सलमान मलिक, मास्टर शोक रजा आब्दी शाहिद सेक्टर खेल प्रेमी मौजूद रहे,