सहारनपुर गंगोह उत्तर प्रदेश उत्तम शुगर मिल शेरमऊ के गन्ना फार्म पर एक विशाल किसान गोष्टी का आयोजन किया गया

Breaking news News उत्तरप्रदेश



सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल शेरमऊ गन्ना फार्म पर एक विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया किसान गोष्ठी की अध्यक्षता किसान जोधा सिंह गांव सिरसका ने की इस अवसर पर चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुखविंदर जीत सिंह ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए सभी किसानों को गेहूं के साथ गन्ना बुवाई विधि को अपना कर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में बुवाई करने का अनुरोध किया चीनी मिल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं ग्रुप सलाहकार गन्ना द्वारा गेहूं के साथ बुवाई की विधि को विस्तार से समझाया जैसे इस समय गेहूं की बुवाई करते समय खाली कूल छोड़ दे और फरवरी माह में उन कूलों में गन्ने की बुवाई कर अधिक से अधिक लाभ पाये साथ ही गन्ना खेती में समय-समय पर बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया इस मौके पर पी के राठी महाप्रबंधक द्वारा किसानों को इस विधि से होने वाले लाभ और चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी किसानों को संबोधित करते हुए सोकेंन्द्र कुमार प्रबंधक (गन्ना विकास) द्वारा किसानों को प्लांट पर FIRB मशीन द्वारा रेजर के माध्यम से गेहूं की बुवाई कूल बनाने की विधि प्रदर्शन किया गया किसानों ने सभी बातें सुनकर युक्त विधि द्वारा कम लागत लगाकर अधिक उत्पादन लेने में रुचि दिखाई
बाद में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा गया कि चीनी मिल द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ ले व तकनीकी प्रयोग कर गेहूं और गन्ने की बुवाई करें और ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं


रिपोर्टर,, तीर्थ चौधरी