
ननौता से रिपोर्टर पंकज कुमार
सहारनपुर के ननौता स्थित किसान सहकारी चीनी मिल ने पेराई सत्र 2025- 26 के तहत 14 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया है गया है, कुल 717 लख रुपए की राशि सीधे किसानों के बैंक में खाते में भेजी गई है, मेल के प्रधान प्रबंधक अंकित कुमार पी सी एस ने बताया की 30 नवंबर तक कुल 8.88लाख कुंतल गन्ने की खरीद की जा चुकी है, उन्होंने स्पष्ट किया कि 8 से 10 नवंबर की अवधि में खरीदे गए 1.81 लाख क्विंटल गन्ने के लिए 717 लख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेजा गया है, मिल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि गन्ने की उपलब्धता के आधार पर भविष्य में भी भुगतान नियमित रूप से जारी रहेगा, प्रधान प्रबंधक अंकित कुमार ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी मिल को आगोल रहित साफ सुथरा और ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें, इससे चीनी उत्पादन की गुणवत्ता और मेल के लाभ में वृद्धि होगी, उन्होंने किसानों से अपना गन्ना चीनी मिल को ही बेचने का आग्रह किया, कुमार ने यह भी कहा है कि पर्चियां की कमी होने पर नियमानुसार विभाग से सट्टे में पर्चियां बढ़ाने की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जो किसान गुणवत्ताहीन गन्ना मिल गेट या क्रेय केंद्र पर आपूर्ति करेंगे मिल हित में उनके सट्टे बंद किया जा सकते हैं, और उनकी सदस्यता भी समाप्त की जा सकती है,
