जहानाबाद के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए 18/10 को कुल 08 प्रत्यासियों ने कराया नामांकन।

Breaking news News बिहार राजनीति



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद – जिले में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 18/10 को विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। यहां यह बता दें कि बीते 13/10 से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।
इसी कड़ी में आज 18/10 को
216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 05 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन किया । जिसमें
(1) अभिराम सिंह ने जन सुराज पार्टी दल से दो सेट में नामांकन किया ।
(2) निवास शर्मा ने निर्दलीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वही
(3) अविनाश कुमार ने विकास वंचित इंसान पार्टी दल से अपना नामांकन किया ।
(4) पप्पु कुमार ने जागरुक जनता पार्टी दल से अपना नामांकन किया है।
(5) रम्भा कुमारी ने समाजवादी लोक परिषद दल से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया ।
वही 217- घोषी विधानसभा क्षेत्र से भी 03 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है, जिसमें (1) सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वही
(2) सरयू प्रसाद सिंह ने किसान संघर्ष समिति दल से नामांकन किया । तथा (3) सुधीर कुमार ने जागरूक जनता पार्टी दल से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
218- मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आज दिनांक 18 अक्टूबर, 2025 को एक भी नामांकन नही किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 20/10 तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा।