
समिक्षा बैठक में विद्युत आपूर्ति के सभी कार्यपालक अभियंता रहे उपस्थित।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद-जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने जिले के विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा की । इसमें जिले के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता सम्मिलित हुए। जिले में विद्युत संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में RDSS प्रोजेक्ट के तहत, बदले जा रहे तारों, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना हेतु लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर, लालसे बीघा एवं सिकरिया में बनाएं जा रहे पावर सबस्टेशन, राजस्व वसूली की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने बताई कि किसानों को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के अनुसार किसानों को यथाशीघ्र बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक सासमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। राजस्व वृद्धि हेतु व्यापक स्तर पर लाइन डिस्कनेक्शन करने एवं विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने हेतु व्यापक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। झुके हुए विद्युत पोलो को ठीक करने एवं पोल पर विद्युत तारों के अलावे अन्य केबल के तारों को ठीक करने हेतु केबल ऑपरेटर को नोटिस देकर प्रक्रिया के तहत लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
