बच्चों की छठ प्रस्तुति ने मन मोहा –जेनिथ इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

Breaking news News बिहार



मोतिहारी। शहर से सटे लक्ष्मीपुर स्थित जेनिथ इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा छठ की नयनाभिराम प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अंजनी अशेष ने कहा कि रोजमर्रा के कार्यों से थके हुए मनुष्यों को त्यौहार नई स्फूर्ति प्रदान करते हैं। छठ पर्व प्रकृति-प्रेम व स्वच्छता का संदेश देता है। कार्यक्रम में प्रीतम, छोटू, युवराज, विकास, पवन, पीयूष, ऋषि, आराध्या, साक्षी, रिया, चांदनी, अमन, देव, आरिका, श्रेया व प्रदर्श की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर शिक्षक उज्ज्वल कुमार, प्रीति गुप्ता, रीतिका, आयुषी, रोशन मणि त्रिपाठी, हिमांशु, आरती, प्रियम आदि मौजूद थे।