
रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/कस्बे में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक का एक्सल टूटने से करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटा वाहन चालक जाम में फंसे रहे जिस कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शुक्रवार की सुबह के समय दिल्ली यमुनोत्री हाइवे निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास सड़क के बीच में ट्रक का एक्सेल टूट गया उसके बाद जाम लगना शुरू हो गया। जाम लगने से नौकरी पेशा लोगों के साथ स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चों को बस जाम में फंसी रही। जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में देरी हुई। हाईवे पर दोनो ओर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। उधर गेट मेन ने ट्रेन पास कराने के लिए जाम में फसे वाहनों को पीछे हटवाकर गेट बंद करके ट्रेन को पास कराया।