
– मोतिहारी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के बने उम्मीदवार
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
डॉ अतुल कुमार ने कहा बीजेपी पार्टी में नए लोगों को जगह नहीं मिल पा रही है,और जो पुराने हैं। उन्हें कसम कस महसूस हो रही है। वहां पुराना ही सिस्टम लागू है। तो अब सिस्टम को बदलना होगा। हमने कोशिश की। प्रशांत किशोर के विचारों से मुझे बहुत बल मिला। उनके मार्गदर्शन में मोतिहारी के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं। इस कारण मैं जनसुराज पार्टी को अपनाया और मोतिहारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़नें जा रहा हूं। मोतिहारी की जनता अब बदलाव चाहती है। युवाओं को मौका मिलना चाहिए। जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने योग्य, ईमानदार उम्मीदवारों का चयन कर टिकट देने का काम किया है।
मैं मोतिहारी विधानसभा की सभी मतदाता मालिकों से बस यहीं कहूंगा सिर्फ एक बार विश्वास कर मुझे मौका दे मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा।