
बेतिया, राजन द्विवेदी।
पश्चिम चंपारण के वालमीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने आज अपने समर्थकों के समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व वे वाल्मीकि नगर से अपने हजारों समर्थकों के काफिले के साथ बेतिया पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों और एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है। पहले की जिस बेपटरी विकास को एनडीए सरकार ने पटरी पर ला खड़ा किया है, उसे अबकी बार एनडीए सरकार रफ्तार देगी।