
Gang rape in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल की नाबालिग के साथ उसके ही गांव के तीन युवकों ने कथित तौर पर खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। इतना ही नहीं घटना की वीडियो बनाकर उसे धमकी भी देने लगे। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता तीनों आरोपियों को पहले से जानती थी। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर खेतों में ले गए और वहां पूरी रात उसे बंधक बनाकर रखा। अगली सुबह किसी तरह वह घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताई।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के सदर तौरू थाना क्षेत्र का है, पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पिछले कई महीनों से उनकी बेटी पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने लड़की को एक मोबाइल फोन दिया था और लगातार संपर्क में रहने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने पहले से रिकॉर्ड किए गए कुछ आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर धमकी दी थी कि अगर उसने उनसे दूरी बनाई तो ये वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे। बदनामी के डर से युवती लंबे समय तक कुछ नहीं बोल पाई। आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया।
